नया जमाना है और लंबे नामों के ट्रेंड बदल गया है। अब लोग छेटोनाम पसंद करते हैं, इस कारण कई नामी व स्थापित कंपनियां भी वक्त के साथ चलती हुई अपने नाम बदल रही हैं। अमदाबाद के अरविंदभाई बेचरदास ज्वेलर्स ने भी अपना नाम शॉर्ट कर लिया है। पूरे गुजरात में अपनी क्वालिटी, शुद्ध्ता और विश्वास के लिए मशहूर अरविंदभाई बेचरदास ज्वेलर्स अब एबी ज्वेल्स के नाम से जाना चा रहा है। 60 साल से भी ज्यादा पुराना संस्थान है। रतनपोल इलाके के नगरसेठ मार्केट में 1950 में अरविंदभाई बेचरदास ज्वेलर्स नाम से एक छोटी सी शुरूआत हुई थी, जो अब एबी ज्वेल्स के रूप में विख्यात है और शहर के सबसे पॉश इलाके सेटेलाइट में पूरे तीन मंजिल की इमारत के शो रूम के रूप में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। अपनी बेहद खूबसूरत गोल्ड, सिल्वर और डायमंड ज्वेलरी के लिए मशहूर एबी ज्वेल्स का प्लेटिनम और डायमंड ज्वेलरी में भी बहुत प्रतिष्ठित नाम है। अमदाबाद का यह बीआईएस लाइसेंस प्राप्त सबसे बड़ा ज्वेलरी शो रूम है, जिसे सन 2000 में यह लाइसेंस मिला था। गोल्ड ज्वेलरी में 100 प्रतिशत हॉलमार्क और इसी तरह ड़ायमंड ज्वेलरी में भी विश्वसनियता के लिए एबी ज्वेल्स का नाम काफी बड़ा है। यहां तक कि प्रीसीयस और सेमी प्रीसीयस स्टोन्स में भी अपनी क्वालिटी और प्योरिटी के लिए एबी ज्वेल्स का नाम काफी प्रतिष्ठित है।