नया जमाना है, नए रंग हैं और नया फैशन है। मगर, वो फैशन ही क्या जहां अपने मन की ना चले। और फिर किसने कहा है कि ऐसे ही पहनो, बिल्कुल यही पहनो, तो ही अच्छा लगेगा। जो खुद को अच्छा लगे, वही फैशन। और जो अच्छा ना लगे तो फिर ऐसे फैशन से क्या फायदा। जी हां, फैशन वही जो खुद के मन भाये। जैसा अच्छा लगे, दिल गवाही दे और दिमाग साथ हो, वैसा अदला बदली करके एक नया लुक मिल जाए तो इसमें बुराई क्या है। नए लुक का यही अहसास, ट्रेंड ज्वेलरी के शौकीनों के बीच खूब चलने लगा। किसी सेट से कान की बालियां किसी दूसरे सेट के नेकलेस के साथ पहन लीजिए, या फिर सिर्फ साड़ी के लिए बने पेंडेंट को कभी जिंस और टॉप पर भी अजमाएं तो एक अलग एहसास होता है। कुछ ऐसा ही अदला बदली का खेल अब घड़ी के साथ भी होने लगा है। क्योंकि घड़ी हर किसी के हाथ की शान मानी जाती है। नए जमाने की नई पीढ़ी के नए अंदाज को घड़ी बनाने वाली कंपनियां गंभीरता से लेने लगी है। इसीलिए, घड़ियों के फैशन में अदला बदली का चलन जोरों पर है। लोग अकसर यही करते है कि चाहे घड़ी का बेल्ट बदलना हो, या फिर डायल, अगर नए लुक में पुरानी चीज नई जैसी दिखने लगे तो फिर उसमें फैशन तो होता ही है। इस चलन को अपने बिजनेस का हिस्सा बनाने में कई नामी ब्रांड्स भी पीछे नहीं है। अपनी पुरानी घड़ी के बोरियत भरे लुक को बदलने का सबसे बेहतरीन और सरल उपाय है उसका स्ट्रैप यानि बेल्ट बदल डालिये। यही हमारे हाथ में सजी घड़ी की बराबरी में सबसे अधिक दिखता भी है। शायद इसलिए अब मॉसचीनो और गूची जैसी कंपनियां रिस्ट वॉच प्रोडक्ट कैटेगरी में नए बदलाव के साथ अपने प्रोडक्ट लॉच कर रही हैं। इन मशहूर ब्रांड्स की घड़ियां अब कई अगल अलग रंगों के बेल्ट के साथ बाजार में हमारे लिए उपलब्ध हैं। लेकिन बेल्ट से भी आगे जाकर प्रयोग किया है अमेरिकन ब्रांड ग्लैम रॉक ने। इसके एक कलेक्शन में घड़ियों के अलावा बेजेल यानी डायल के बाहरी हिस्से में लगने वाले रिंग भी मिलने लगे हैं। ये बेजेल सिल्वर, गोल्ड या फिर पर्पल और ग्रीन जैसे रंगों में उपलब्ध हैं। अपने पुरुष और महिला ग्राहकों की अलग अलग पसंद को ध्यान में रखकर ग्लैम रॉक ने मौसम और मौके के हिसाब से अलग अलग कलर भी बाजार में उतारे हैं। मसलन, सर्दी का मौसम हो तो ग्रीन, और गर्मी के दिनों में ओरेंज की बहार। फैशन के इसी बदलते चेहरे को भांपकर प्लेवॉच और ओ-क्लॉक जैसे जवां पीढ़ी के ब्रांड्स तो अपनी घड़ियों के साथ स्ट्रैप और बेजेल दोनों को बदलने की सुविधा देने लगे हैं। ओ क्लॉक ने डिजनी के साथ एक करार कर बच्चों की घड़ियों के डायल में मिकी माउस, मिनी माउस और गूफी जैसे चर्चित किरदारों को शामिल किया है। और खास बात यह है कि इनके भी डायल आसानी से बदले जा सकते हैं। जब जमाना बदला तो फैशन में भी बहार आई। और जब घड़ियां बदली तो ज्वेलरी कंपनी पंडोरा ने भी इसी ट्रेंड के तहत घड़ियों का खास नया कलेक्शन उतारा है। पंडोरा की इन घड़ियों का रंग रूप और डायल भी बदला जा सकता है। मजे की बात तो यह है कि कंपनी ने ज्वेलरी को घड़ियों को एक साथ लाते हुए मैचिंग को डिजाइंस भी रखे हैं। गूची की यू-प्ले घड़ियां पहले से ही बाजार में मौजूद है। इनमें भी अदला बदली का फैशन फंडा आसानी से अपनाया जा सकता है। यू-प्ले की घड़ियां आम तौर पर लेदर के स्ट्रैप के साथ मिलती हैं, लेकिन कंपनी ने इन्हें अब बदलने की सुविधा भी दी है। इसी ब्रांड के खूबसूरत डिजाइन्स वाले कई लेदर स्ट्रैप भी अलग से बाजार में उपलब्ध हैं। इतने सारे बदलाव के बाद एक बात तो साफ है कि घड़ियों के फैशन में अदला बदली का चलन कुछ ज्यादा ही जोरों पर है। घड़ी फिर सस्ती हो या महंगी, उसमें फैशन तो वही चलेगा जो पहनने वाले के मन को भाएगा।