प्लेटिनम ज्वेलरी की डिमांड बढ़ रही है। लेकिन इसके पीछे इसके प्रमोशन की भूमिका ही सबसे ज्यादा है। खासकर, बॉलीवुड हस्तियों ने प्लेटिनिम ज्वेलरी को खूब सराहा है। उत्पादक कंपनियां भी अब हर नए कलेक्शन के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ती। ये जो ग्लैमर का तड़का है ना, फसके लगते ही कोई भी नया प्रोडक्ट जल्दी चल निकलता है। सो, प्लेटिनम भी बहुत तेजी से हमारे बीच में अपनी जगह बना रहा है। देश में ज्वेलरी के मशहूर ब्रांड ‘ओरा’ ने हाल ही में प्लेटिनम लव बैंड्स बाजार में उतारे हैं। लव बैंड्स यानि जोड़े के लिए। इसे नाम दिया गया है ‘डूएट्स’। ज्वेलरी का यह नया कलेक्शन दिल्ली के एक ‘ओरा’ स्टोर में लॉन्च किया गया। इस मौके पर पहुंची बॉलीवुड की सेलिब्रिटी जोड़ी एक्ट्रेस कल्कि और उनके फिल्म निर्देशक पति अनुराग कश्यप। ‘ओरा’ ने अपनी इस नई रेंज को सच्चे प्यार के प्रदर्शन का प्रतीक बताया है। इस ज्वेलरी रेंज को खरीदने के लिए ‘प्लेटिनम डे ऑफ लव’ का दिन तय किया गया है। अब आप पूछेंगे कि ‘प्लेटिनम डे ऑफ लव’ कब आता है। शादी या फिर सगाई का दिन नहीं बल्कि कोई भी वो दिन, जब आपको लगे कि आप अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं और एक दूसरे के लिए ही बने हैं। सबसे खास बात, इस दिन को प्लान नहीं किया जा सकता। यह अचानक ही कभी भी आ सकता है। और तब आप इस लव बैंड को खरीदकर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं । ठीक वैसे ही जैसे कल्कि और अनुराग ने किया। जब दिन खास है तो चीज भी खास होनी चाहिए। सोना और चांदी तो अब आम हो चुके हैं, इसलिए प्लेटिनम चुनिये। ‘ओरा’ के इस नए कलेक्शन को लॉन्च करने आई इस बॉलीवुड जोड़ी ने भी माना कि यह दिन उनके जीवन का एक खास दिन है। प्लेटिनम ज्वेलरी के बारे में अनुराग और कल्कि का कहना है कि इस मेटल की खासियत बयां नहीं की जा सकती। दोनों की उपस्थिति में दिल्ली के ‘ओरा’ बुटिक का आलीशान समां देखते ही बन रहा था। ‘ओरा’ के इस ‘डूएट्स’ कलेक्शन में पुरुष और महिला दोनों के लिए प्लेटिनम अंगूठी की जोड़ी और बेल्जियम के हीरों से जड़े कड़े शामिल हैं। और खासियत यह कि हर जोड़ी पर प्यार की एक निशानी होगी, जो साथ मिलने पर ही पूरी दिखाई देगी। ‘ओरा’ के सीईओ विजय जैन अपने इस कलेक्शन के बारे में कहते हैं कि ‘डूएट्स’ को उस खास वर्ग के लिए बनाया गया है, जो कुछ अलग चाहता है। ‘ओरा’ के इस नए कलेक्शन की कीमत 68 हजार रुपए से शुरु होती है। प्लेटिनम की चाह रखने वाले सिर्फ आम आदमी नहीं बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड की हस्तियां भी हैं। इंटरनेशन सेलिब्रिटी कपल्स एलिजाबेथ टेलर और रिजर्ड बर्टन, बियॉन्स और जे-जेड, केटी होम्स और टॉम क्रूज ऐसे कुछ नाम है जो प्लेटिनम ज्वेलरी के दीवाने माने जाते हैं।