By Sakshi Tripathi | Mumbai
भारतीय ज्वेलरी मार्केट के लिए यह खुशी की बात है कि ग्लोबल स्तर पर ज्वेलरी के मामले में भारत की विशिष्ट पहचान है। भारत में कई बड़े बड़े ज्वेलरी शो होते हैं। कभी कभी तो लगता है कि हर महीने देश में कोई बड़ा ज्वेलरी शो आयोजित हो रहा है। लेकिन आईईआईजेएस सबसे बड़े शो होता है, जो साल में दो बार और आजकल तो तीन बार भी हो रहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की यह नई पहचान ज्वेलरी ने कायम की है। लेकिन इससे भी ज्यादा खुशी की बात यह है कि भारतीय ज्वेलरी उद्योग जगत ने ज्वेलरी शो को एक बेहतरीन मार्केटिंग के तोहफे के रूप में स्वीकार किया। साल दर साल बीतते जा रहे हैं और देखते देखते पूरे एक पर एक शो होते हं और लगातार होते ही जा रहे हैं । हालांकि बीच के दो साल जब कोविड़ था, तो ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए व्यापार का समय कोई बहुत ज्यादा नहीं बीता। हालांकि 30 साल पहले की बात करें, तो कई कई साल बीत जाते हैं, बहुत मेहनत लगती है, फिर भी कोई व्यापार विकसित नहीं हो पाता और लोगों के दिलों में जगह नहीं बन पाती। लेकिन ज्वेलरी शो को भेरत में ज्वेलरी से जुड़े सभी लोगों ने अपने दिलों में जगह दी, यह भारतीय ज्वेलरी उद्योग के विकास में आपके बहुत बड़े योगदान के रूप में माना जा रहा है।
भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में ज्वेलरी शो शुरू करना और उसे सफल बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती था। आप भी जानते हैं कि नया रास्ता बनाना और उस पर कोई भी सफर शुरू करना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन आईआईजेएस में जाकर हम देखते हं कि साल दर साल लगातार ज्वेलरी शो बढ़ते रहे आपके साथ, सहयोग और स्नेह से छह साल का यह सफर बहुत आसान हो गया। देश भर से ही नहीं विदेशों से भी ज्वेलरी शो के साथ बहुत सारे लोग साथ जुड़ते गए हैं और भारत में ज्वेलरी के व्यापार को विकसित करने की नई नई संभावनाएं विकसित हुईं। यह सही है कि जो भी ज्वेलरी शो के साथ जुड़ा, उन सभी कंपनियों को, ब्रांड्स को, और लोगों को भी व्यक्तिगत रूप से व्यापारिक विकास की किरण इन शो में दिखी, यह हम सबके लिए खुशी की बात है। हम सभी जानते हैं कि सभी को अपनी अपनी कोशिशों के अनुरूप ही प्रतिफल मिलता है, साथ ही निरंतरता बनी रहती है तो परिणाम भी ज्यादा अच्छे होते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग भी इंडिया में ज्वेलरी शो के साथ देखे जाते रहे हैं, जिनका व्यापारिक दायरा सीमित था, व्यावसायिक सोच ज्यादा विकसित नहीं थी और दृष्टिकोण बहुत स्थानीय ही दूरदर्शी हो गया, और वे भी आज ज्वेलरी शो में शामिल होने के बाद से आज व्यापार में अपने शिखर पर हैं। उनके यह मुकाम पाने का कारण यही है कि वे शुरू से ही ज्वेलरी शो के साथ लगातार जुड़े रहे, निरंतरता बनी रही और ग्लोबल स्तर पर इन शोके जरिए उनका लोगों से जुडे रहना जारी रहा तो व्यापार भी विकसित हुआ।
हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि इंडिया में होने वाले विभिन्न ज्वेलरी शो के जरिए भारतीय ज्वेलरी उद्योग जगत की ग्लोबल स्तर पर पहचान बनाने में आपका सहयोग शुरू से रहा है। ज्वेलरी शो के आयोजकों ने तो सिर्फ शो की एक शुरूआत की थी, लेकिन ज्वेलर्स ने इसमें हर साल सहभागी होकर भारत की इस नई ग्लोबल पहचान को स्थापित करने में बहुत बड़ा योगदान दिया। यह सबके सहयोग का परिणाम हैं आज भारतीय लरी उद्योग के साथ ही विभिन्न ज्वेलरी शो भी अपनी नई उंचाइयां छू रहे हैं। भारतीय ज्वेलरी उद्योग के विकास में ये ज्वेलरी शो मील का पत्थर साबित हुए हैं, तथा आईआईजेएस हो या जीजेएस, ये सारे ही शो आपके व्यवसाय की उत्तरोत्तर वृद्धि और विकास की संभावनाएं भी बना रहे हैं।