खूबसूरत और लुभानेवाली ज्वेलरी तैयार करने में सबसे पहले इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए न केवल उसका डिजाइन बल्कि लुक भी बहुत एंटिक और ग्लैमरस हो। साथ ही आपका कस्टमर बेस क्या है, उसके बदलते टेस्ट को भी खयाल में रखना होगा। तभी आपकी डिजाइन चलेगी। यह कहना है फराह खान अली का, जो देश की जानी मानी ज्वेलरी डिजाइनर है। फराह खान अली सेलिब्रिटी के लिए ज्वेलरी डिजाइन करती हैं। देश के कई राजघरानों और औद्योगिक घरानों सहित फिल्म इंडस्ट्री में दीया मिर्जा, दीपिका पादुकोण, शाहरूख खान, सलमान खान और रितिक रोशन जैसे कई सितारों के लिए भी फराह ज्वेलरी डिजाइन करती हैं। उनको विल्स इंडिया फैशन वीक के लिए विल्स ट्विटर फेस का टाइटल भी मिल चुका है। पिछले दिनों फराह मिली तो ज्वेलरी के नए ट्रेंड्स पर उनसे जमकर बात हुई। फिल्म अभिनेता संजय खान की बेटी फराह 47 साल की ऊम्र में भी बला की खूबसूरत हैं और डिजाइनर ज्वेलरी के प्रति उनकी दीवानगी में थोड़ा थोड़ा पागलपन भी दिखता है। फराह कहती है, जब तक आप अपने क्रिएषशन के प्रति दीवानेपन कीहद तक समर्पित नहीं होंगे, वह आपको आगे नहीं बढ़ाएगा। फराह का पूरा परिवार फिल्मों से जुड़ा है। उनके पिता संजय खान, बड़े पिता फिरोज खान और अकबर खान। भाई जायेद खान व फरदीन खान। बहनोई रितिक रोशनय़ सारे के सारे बड़े सितारे। इसी कारण वह बहुत कम वक्त में काफी फेमस भी हो गई। बाजार में आ रही नई डिजाइनर ज्वेलरी के प्रति फराह दीवानी है। वह इनकी ज्वेलरी के डिजाइंस बहुत ध्यान से देखती है। फराह बताती है कि ज्वेलरी तैयार करने से पहले संबंधित काल के राजा-महाराजाओं की पेंटिंग्स, फोटोग्राफ्स, म्यूजियम व किताबों से रिसर्च बहुत जरूरी है। ज्वेलरों को सलाह देते हुए वह कहती है कि ज्वेलरी तैयार करने में इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि न केवल उसका डिजाइन बल्कि लुक भी बहुत एंटिक हो। अपनी ज्वेलरी के बारे में बात करती हुई फरहा कहती हैं कि हर लड़की के अंदर एक राजकुमारी छुपी हुई होती है। जिसे मैं अपनी ज्वेलरी के जरिए बाहर लाने की कोशिश करती हूं। मेरी ज्वेलरी के डिजाइन्स बहुत कॉम्प्लीकेटेड नहीं होते। वह कहती है कि उनकी ज्वेलरी के डिजाइंस में हमारे आस-पास मौजूद चीजों की असलियत ही दिखाई देती है। फराह के मुताबिक प्रकृति से बेहतर कोई इंस्पिरेशन नहीं हो सकता। जरूरत है तो सिर्फ उसे देखने के लिए क्रिएटिव नजरिए की। वह बताती है कि जिंदगी के हर रेग को वगह ज्वेलरी के नजरिये से देखती है। अपने बारे में बताते हुए फराह कहती है – मेरा नेचर को देखने का नजरिया दूसरों से जुदा है, इसलिए फ्लोरा एंड फौना का प्रतिबिंब मेरे डिजाइंस में भी झलकता है। सेलिब्रिटी को लिए ज्वेलरी डिजाइन करने वाली फराह का मानना है कि किसी भी महिला में असली खूबसूरती का सीक्रेट है उसकी सादगी। आप जितना सिंपल रहेंगे, उतनी ही खूबसूरत दिखाई देंगे। लेकिन वह जिंदगी के लिए ज्वेलरी को उस सादगी की जरूरत मावनती हैं। इसीलिए कहती है – ज्वेलरी बेचते समय कस्टमर की सादगी, बॉड़ी साइज बैलेंस और ज्वेलरी की तासीर का ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है। इसमें कोई मिसमैच नहीं होना चाहिए। यदि कोई दुबली पतली महिला हमसे हैवी ज्वेलरी की डिमांड कर रही है, तो ज्वेलर्स को ज्यादा भारी ज्वेलरी में अपने मुनाफे का मोह छोड़कर उसे सही सलाह देकर पतली और करीनेदार ज्वेलरी खरीदने की सलाह देनी चाहिए। इससे उस ग्राहक का अपने ज्वेलर के प्रति सम्मान बढ़ेगा और आगे से वह किसी भी अन्य ज्वेलर के पास नहीं जाकर उसी से अपनी ज्वेर खरीदेगी। यह अपना कस्टमर बेस बढ़ाने का सबसे बढ़िया जरिया है। लेकिन ज्यादाकर ज्वेलर ज्यादा माल बेचने के चक्कर में हर किसी को मिसमैच ज्वेलरी बेचते हैं, इसे फराह ठीक नहीं मानती।