फैशन एक वो आसमान है जिसका हर हिस्सा अपने आप में अनंत है। इसको सीमाओं में बांधकर नहीं रखा जा सकता। अगर ज्वेलरी की बात करें तो एक छोटे से नगीने को भी सैकड़ों अलग अलग तरीके से जड़ा जा सकता है। तो फिर सदियों से जो झालर गहनों की खूबसूरती का अभिन्न अंग रही हो, उसकी तो बात ही अलग है। आपको शायद यकीन नहीं होगा, लेकिन सच यही है कि झालर का चलन भी कोई हीरे-मोतियों की दीवानगी से कम नहीं है।
नेकलेस हों या ईयर रिंग, ब्रैसलेट हो या पैरों की पायल, इनमें जब नाजुक सी लड़ी लग जाए तो इनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते है। ज्वेलरी के लुक में और जेवर पहनने वाले के फील में भी जमीन आसमान का फर्क आ जाता है। सदियां हो गईं, लड़ियां हमारी जिंदगी में शामिल है। सबसे पहले इसको सजावट में जगह मिली, फिर ये पहनावे में शामिल हुई। हालांकि लंबे समय तक ये केवल कपड़ों तक ही सीमित रही। लेकिन करीब सौ सालों से ज्वेलरी में इसका अहम स्थान है। पिछले कुछेक सालों की बात करें तो, ज्वेलरी डिजाइनर्स को भी झालर कुछ ज्यादा ही एक्सपेरिमेंटल लगने लगी है। बारीक चेन्स की झालर में भी व्यापक बदलाव देखे गए हैं। अब अलग अलग वस्तुओं और धातुओं से भी झालर बनाई जाने लगी है। जिससे इसके लुक उम्दा हो गया है।
भारत में तो खैर झालर का बहुत ज्यादा चलन है ही, लेकिन वर्ल्ड लेवल की बात करें तो, हाल ही में ईस्टर्न मिस्टिक ने मेयन कलेक्शन का जो कासकेड शार्ड नेकलेस बाजार में उतारा है, वह बहुत ही लाजवाब है। इसमें स्टर्लिंग सिल्वर, प्लेटेड ब्रास और स्वारवोस्की क्रिस्टल का जबरदस्त उपयोग किया गया है। बेहतरीन डिजाइन के साथ बाजार में पेश किया गया नेकलेस किसी मॉर्डन प्रिंसेस का एहसास दिलाता है।
दुनिया भर के स्टोर्स और सेलिब्रिटी की पसंदीदा ज्वेलरी डिजाइनर फियोना पैक्सटन अपने हर क्रिएशन में झालरों का इस्तेमाल खूब करती हैं। पैक्सटन के डिजाइन्स में लेदर, मेटल चेन्स और मोतियों का गजब का तालमेल होता है। उसके डिजाइन्स बड़े बड़े स्टार्स ने भी खूब शौक से पहने हैं। ठीक इसी तरह डार्क हॉर्स ओरनामेंट की जेनी हैटरस्ले भी अलग अलग सामग्रियों से बनी अपनी ज्वेलरी में झालर का तड़का लगाना नहीं भूलतीं। जेनी अपनी सभी ज्वेलरी हाथों से ही तैयार करती हैं, इनमें मौजूदा सीजन की मेटालिक लेदर नेकपीस और ड्रॉप इयर रिंग्स भी शामिल हैं। उनकी तैयार की गई झालरों वाली कान की बालियां खासी डिमांड में हैं, जिनमें क्रिस्टल जड़े हैं। सिर्फ 23 पौंड कीमत वाली ये बालियां जेब पर भी कोई बहुत ज्यादा वजन नहीं डालती।
कॉस्ट्यूम ज्वेलरी में चैंपियन मानी जाने वाली जेलिया हॉर्सले ने भी अपने एसएस-12 कलेक्शन में झालरों की थीम जारी रखी है। जेलिया के बनाए ड्रॉपलेट्स के मोती तो पहनने वाले की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। इन ड्रॉपलेट्स के मोती छोटी छोटी लड़ियों में जड़े होते हैं जो बहुत ही अलग ग्लैमरस लुक प्रदान करते हैं। रैचेल गैली और एसएचओ ने साधारण और शालीन ग्राहक को ध्यान में रखते हुए खास सिल्वर और गोल्ड ज्वेलरी कलेक्शन बनाया है। इनमें भी चेन की झालर प्रमुखता से दिखती हैं। रैचेल गैली के क्रिएशन एनकाई सन हूप इयर रिंग्स की तो अपनी पहचान बन गई है। यह मार्केट में बेस्ट सेलर्स कहलाने लगे हैं। इन कान की बालियों में सात चेन्स लटकते हैं जो एक खुबसूरत झालर के आकार में हैं जो, कंधों तक को छूते हैं। इन चेन्स में जड़े जेम स्टोन चेहरे को अदभुत और आकर्षक बनाते हैं। ज्वेलरी फैशन के इस हिस्से में मौजूद असीमित संभावनाएं ग्राहकों और डिजाइनर्स को पूरी आजादी देते हैं ताकि वे ज्वेलरी को अपनी मन मर्जी से पहनें और जैसा मन हो वैसे दिखें।