ज्वेलरी की दुनिया में हीरे आज लेटेस्ट फैशन ट्रेंड बन गए हैं। हीरों की बढ़ती लोकप्रियता के कारण ही फिलहाल यह सम्भव हुआ है कि बाजार में आज जहां डायमंड ज्वेलरी के तमाम ब्रांड आ गए हैं , वहीं अंगूठी , पेंडेंट , और टॉप्स जैसे आभूषण इस रेंज में उपलब्ध होने लगे हैं कि आम मध्यवर्गीय ग्राहक भी इन्हें खरीद सके। हाल ही में डायमंड ज्वेलरी के क्षेत्र में एक और ब्रांड ‘ एमरीज ‘ की शुरुआत हुई। दिल्ली के जाने-माने ज्वेलर्स खन्ना ज्वेलर्स ने डायमंड ट्रेडिंग कम्पनी के सहयोग से ‘ एमरीज डायमंड कलेक्शन ‘ पेश किया। ली मेरीडियन में आयोजित इस ब्रांड लॉन्च के दौरान इंद्राणी दासगुप्ता और पायल चौधरी जैसी चर्चित मॉडलों ने इन आभूषणें को पहन कर चहलकदमी भी की। ब्रांडेड ज्वेलरी के इस एक्सक्लूसिव कलेक्शन में कई तरह की रेंज शामिल हैं , जिनमें ब्राइडल कलेक्शन , ऑफिस वियर , कैजुअल वियर , पार्टी वियर और सॉलिटेयर कलेक्शन मैसी रेंज शामिल हैं। गौरतलब है कि ‘ एमरीज ‘ लैटिन शब्द है , जिसका अर्थ है– प्रियजन। आभूषणों की यह रेंज 20-45 वर्ष की भारतीय महिलाओं और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें पारम्परिकता और आधुनिकता का समावेश किया गया है। 10 हजार रुपए से शुरू होने वाले इन जेवरों में डायमंड के अलावा जिन कीमती रंगीन पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है , उनमें टॉरमालिंस , ब्लू टोपाज , पिंक सफायर , एमरेल्ड , रूबीज और साउथ सी पर्ल प्रमुख हैं। ये सभी आभूषण येलो और व्हाइट गोल्ड में बने हैं। उल्लेखनीय है कि एमरीज रेंज के सभी आभूषणों पर लाइफ लॉन्ग गारंटी है , जिसमें हीरे और सोने पर 100 प्रतिशत मूल्य की वापसी होती है।