सोनम कपूर
डायमंड सभी को लुभाता है। खासकर उनको जिनकी जेब भरी हुई है। फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर को भी डायमंड बहुत पसंद है। अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर, दर्शकों के दिलों में राज कर रही हैं, मुस्कुराती हैं, तो उनकी आंखें बोलने लगती हैं। डायमंड की शौकीन सोनम कहती हैं कि उन्हें जब भी कोई गिफ्ट देने के लिए आता है, तो मन ही मन में वह डायमंड चाहती हैं। सोनम कपूर इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक (आईआईजेडब्ल्यू) की ब्रांड एम्बेसडर भी रही हैं और आजकल वे नई दिल्ली में रह रही हैं। इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक में सफेद साड़ी पहनकर जब सोनम डायमंड ज्वेलरी पहने रैंप पर उतरी तो लोगों ने जब दिल थामकर उसका स्वागत किया, तो सोनम को डायमंड की परख हुई। तभी से वह डायमंड ज्वेलरी की दीवानी है। बहुत ख़ुश होती हैं, जब उन्हें कोई डायमंड गिफ्ट करता है। कुछ वक्त पहले जब उसके पापा अनिल कपूर ने उसे डायमंड का एक सेट गिफ्ट किया। लेकिन सोनम को कलर स्टोन्स के साथ गोल्ड की पारम्परिक ज्वेलरी और खासकर राजस्थान की परंपरागत ज्वेलरी खूब लुभाती है। पिछले कुछ समय में सोनम को कई ज्वेलरी कंपनियों के असाइनमेंट्स भी मिले हैं। लेकिन वह करना उन्ही को चाहती है, जिससे उसकी और कंपनी दोनों की इमेज बढ़े।फिल हाल वह विवाहित जीवन बिता रही हैं, लेकिन ज्वेलरी के प्रति सौनम का प्यार लगातार उसे खींचता रहतचा है।