फराह खान अली सेलिब्रिटी ज्वेलरी डिजाइनर हैं। फराह फिल्म इंडस्ट्री में दीया मिर्जा, दीपिका पादुकोण, शाहरूख, सलमान और रितिक रोशन जैसे कई सितारों के लिए ज्वेलरी डिजाइन कर चुकी हैं। बाजार के वर्तमान ब्रांड्स में से वह कुछ चुनिंदा ज्वेलरी को ही पसंद करती हैं। जिनमें से ‘ब्रह्मांड’, ‘बिरधीचंद घनश्यामदास’, आदि कुछ प्रमुख हैं। बाजार में आ रही इनकी नई ज्वेलरी के प्रति फराह दीवानी है। वह इनकी ज्वेलरी के डिजाइंस बहुत ध्यान से देखती है। वह बताती है कि ज्वेलरी तैयार करने से पहले संबंधित काल के राजा-महाराजाओं की पेंटिंग्स, फोटोग्राफ्स, म्यूजियम व किताबों से रिसर्च बहुत जरूरी है। ज्वेलरों को सलाह देते हुए वह कहती है कि ज्वेलरी तैयार करने में इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि न केवल उसका डिजाइन बल्कि लुक भी बहुत एंटिक हो।
अपनी ज्वेलरी के बारे में बात करती हुई फरहा कहती हैं कि हर लड़की के अंदर एक राजकुमारी छुपी हुई होती है। जिसे मैं अपनी ज्वेलरी के जरिए बाहर लाने की कोशिश करती हूं। मेरी ज्वेलरी के डिजाइन्स बहुत कॉम्प्लीकेटेड नहीं होते। वह कहती है कि उनकी ज्वेलरी के डिजाइंस में हमारे आस-पास मौजूद चीजों की असलियत ही दिखाई देती है। फराह के मुताबिक प्रकृति से बेहतर कोई इंस्पिरेशन नहीं हो सकता। जरूरत है तो सिर्फ उसे देखने के लिए क्रिएटिव नजरिए की। वह बताती है कि जिंदगी के हर रेग को वगह ज्वेलरी के नजरिये से देखती है। अपने बारे में बताते हुए फराह कहती है – मेरा नेचर को देखने का नजरिया दूसरों से जुदा है, इसलिए फ्लोरा एंड फौना का प्रतिबिंब मेरे डिजाइंस में भी झलकता है।
सेलिब्रिटी को लिए ज्वेलरी डिजाइन करने वाली फराह का मानना है कि किसी भी महिला में असली खूबसूरती का सीक्रेट है उसकी सादगी। आप जितना सिंपल रहेंगे, उतनी ही खूबसूरत दिखाई देंगे। लेकिन वह जिंदगी के लिए ज्वेलरी को उस सादगी की जरूरत मावनती हैं। इसीलिए कहती है – ज्वेलरी बेचते समय कस्टमर की सादगी, बॉड़ी साइज बैलेंस और ज्वेलरी की तासीर का ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है। इसमें कोई मिसमैच नहीं होना चाहिए। यदि कोई दुबली पतली महिला हमसे हैवी ज्वेलरी की डिमांड कर रही है, तो ज्वेलर्स को ज्यादा भारी ज्वेलरी में अपने मुनाफे का मोह छोड़कर उसे सही सलाह देकर पतली और करीनेदार ज्वेलरी खरीदने की सलाह देनी चाहिए। इससे उस ग्राहक का अपने ज्वेलर के प्रति सम्मान बढ़ेगा और आगे से वह किसी भी अन्य ज्वेलर के पास नहीं जाकर उसी से अपनी ज्वेर खरीदेगी। यह अपना कस्तमर बेस बढ़ाने का सबसे बढ़िया जरिया है। लेकिन ज्यादाकर ज्वेलर ज्यादा माल बेचने के चक्कर में हर किसी को मिसमैच ज्वेलरी बेचते हैं, इसे फराह ठीक नहीं मानती।
फराह बताती है कि ज्वेलरी के डिजाइंस में कॉन्ट्रास्ट क्रिएशन ज्वेलरी आज बाजार में सबसे ज्यादा चल रही है। वह कहती है कि मैं अपने काम से तब तक सेटिस्फाई नहीं होती, जब तक कि उमसें पूरा परफेक्शन ना हो। बाजार में उपलब्ध आज के बहुत सारे ब्रांड में से फराह को मुंबई के ‘ब्रह्मांड’, जयपुर के बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वेलर आदि के क्रिएशंस सबसे ज्यादा पसंद हैं। वह कहती है कि डिजाइनर जब मैं इनके क्रिएशंस देखती हूं, तो में खुद भी कुछ सोचने को मजबूर होती हूं। वह कहती है, एक डिजाइनर के तौर पर मेरा काम सिर्फ स्केच बनाना ही नहीं है, बल्कि ज्वेलरी के डिजाइन को फाइनल टच देते समय तक मैं कारीगर के पास बैठकर उसे समझाती रहती हूं, जिससे डिजाइन मेरी सोच के मुताबिक ही रहे। इसी से काम में पूरा परफेक्शन भी आता है और डिजाइंस लाइव होते हैं। अपने करियर के बारे में फराह कहती हैं मैंने पैसे के साथ साथ एक्सपीरियंस भी कमाया है। ज्वेलरी डिजाइंस के इस मेरे प्रोफेशन ने मेरी पर्सनेलिटी को भी विकसित किया है।