फैशन नए रंगों से सजकर रोज आपके सामने आ खड़ा होता है और आप अपनी पसंद के हिसाब से उसमें से रंग चुन लेते हैं। यही तो मजा है फैशन का, हर मौसम में इसकी अदा निराली होती है और आप इंद्रधनुषी रंगों में खुद को सराबोर कर सकते हैं। कपड़ों सहित एसेसरीज के मामले में भी यही बात लागू होती है। जब बात गहनों की हो तो सोने,चांदी और डायमंड के अलावा अब आपके पास और भी कई विकल्प हैं। खासतौर पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी के मामले में। अगर आप चाहते हैं कुछ नया तो इस बार ट्राय करें बिब नेकलेस। यह नेकलेस पूरे गले को कवर करते हुए आपकी नेकलाइन को ढंक लेता है। इसलिए इसे बिब नेकलेस नाम दिया गया है। डिजाइनर इसे ड्रेस के हिसाब से मैच करके ड्रेस के साथ अटैच करते हुए भी बनाते हैं और आप इसे अलग से भी पहन सकती हैं। ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न वियर, यह सब पर सूट करता है। इसे कपड़ों से लेकर जरदोजी, लेस आदि के वर्क के अलावा सोने, चांदी, क्रिस्टल्स, मोती, कुंदन आदि से भी बनाया जाता है। इस तरह के नेकलेस अधिकांशतः प्लेन ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट करते हुए बनाए जाते हैं, ताकि ड्रेस रिच लुक दे सके, लेकिन आजकल प्रिंटेड ड्रेसेस के साथ भी इसका चलन हो गया है। सेलिब्रिटीज को आप समारोह आदि में बिब नेकलेस से सजा देख सकते हैं। बिब नेकलेस अगर आपकी प्लेन ड्रेस को हैवी लुक देता है तो यह प्रिंटेड ड्रेस को भी आकर्षक बना सकता है। लैदर से लेकर फैदर तक के बिब नेकलेस बाजार में उपलब्ध हैं। इस तरह के नेकलेस आप अपनी क्रिएटिविटी का प्रयोग करके घर पर भी बना सकती हैं। वे बिब नेकलेस जो कपड़ों पर वर्क करके बनाए जाते हैं, उनमें वर्क को सहारा देने के लिए नीचे ठोस कपड़े का प्रयोग तो किया ही जाता है, साथ ही इसके साथ चौड़ी लेस या रिबन का प्रयोग भी बांधने के लिए किया जाता है, ताकि वर्क के वजन से नेकलेस संभला रहे, वहीं मैटल से बने इस तरह के नेकलेस में चौड़ी चैन का उपयोग डिजाइन को संभालने के लिए किया जाता है और चेन से जोड़ते हुए मोती, स्टोन्स, डायमंड्स आदि को पिरो दिया जाता है। इनके अलावा कपड़ों से बने फूल, प्लास्टिक के सुंदर से पीसेस और छोटे-छोटे फूलों के अलावा क्रोशिए से बुनी डिजाइन भी आप इस तरह के नेकलेस में साकार कर सकती हैं। इवनिंग गाउन या मिडी के साथ तो इसका कॉम्बिनेशन खूबसूरत लगता ही है, साड़ी जैसे पारंपरिक परिधान पर भी यह खूब फबता है।