अमेरिकन डायमंड और गोल्ड व सिल्वर सहित प्लेटिनम ज्वेलरी का बाजार खिल उठा है। शादियों में पहनने के लिए लोग अब इनकी बनी ज्वेलरी को तरजीह दैं, इसके लिए कई कंपनियों ने इन ज्वेलरी का वेडिंग कलेक्शन बाजार में पेश किया है। सीया आर्ट ज्वेलरी ने अपने अमेरिकन डायमंड और सिल्वर प्लेटेड ज्वेलरी का कलेक्शन बाजार में उतारा है। सिया के उत्पादकों के मुताबित सोने की कीमतों में आई तेजी और लगातार उतार चढ़ाव के कारण अब शादी ब्याह के मौसम में अमेरिकन डायमंड और गोल्ड व सिल्वर प्लेटिनम ज्वेलरी की मांग में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। सीया आर्ट ज्वेलरी ने शादियों के इस अवसर में ग्राहकों को लुभाने के लिए सिल्वर बेस और अमेरिकन डायमंड नैकलस, ईयर रिंग, कंगन, रिंग आदि बाजार में उतारे हैं। इनकी कीमत 400 से लेकर 10,000 रुपये के बीच हैं। इसके अलावा ओरा ने भी अमेरिकन डायमंड में वेडिंग कलेक्शन पेश किया है। जिसमें भारी और हल्के दोनों प्रकार के गहनें शामिल हैं। मुंबई में सिल्वर के एक बड़े व्यवसायी भंवर लाल डागलिया का कहना है कि ऐसे गहनों का चलन कुछ सालों से बढ़ा है। इसके कई कारण है पहला यह कि यह वाजिब दाम में मिल जाते हैं और यह सोने जैसे चमक भी देते हैं। जयपुर के अमेरिकन डायमंड और गोल्ड व सिल्वर प्लेटिनम ज्वेलरी व्यवसायी अशोक जैन कहना है कि यह बात थोड़ी सी सही है कि सोने की कीमतों में इजाफे के कारण शादी ब्याह में शामिल होने वाले लोग ज्यादातर ऐसी ज्वेलरी खरीद रहे हैं। लेकिन असल बात यह भी है कि सिल्वर ज्वेलरी की लुभावनी डिजाइंस भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। अहमदाबाद के सिल्वर ज्वेलरी विक्रेता राजेश शाह के मुताबिक सिल्वर ज्वेलरी के ग्राहकों में फिलहाल 20 से 25 फीसदी की वृद्धि भी दिखाई दे रही है। सिल्वर ज्वेलरी में अब डिजाइनर और ब्रांडेड ज्वेलरी भी आ गई हैं। कपड़ों के रंगों के साथ मैंचिंग ज्वेलरी मिलने की सुविधा के कारण इन ज्वेलरी के कारोबार में इजाफा हुआ है। खरीदार तैयार हैं, बाजार के हालात भी माकूल, तो कौन हाथ पर हाथ रखकर बैठेगा। सो, सिया आर्ट ज्वेलरी और ओरा जैसे ब्रांड्स के बाजार में सिल्वर ज्वेलरी लाने के बाजद कई अन्य बड़े ब्रांड्स भी इस फील्ड में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। सिल्वर ज्वेलरी में ब्रांडेड ज्वेलरी के आने से सिल्वर की शाइनिंग और निखर रही है।