स्टोन की ज्वेलरी हमेशा से ही मन को लुभाती है और आजकल तो स्टोन ज्वेलरी खासी चलन में भी है। हर तरह के परिधानों और स्टाइल के साथ लड़कियां और महिलाएं इसे कैरी कर रही हैं। साड़ी से लेकर सलवार कमीज और जींस से लेकर मिनी स्कर्ट तक के साथ इन्हें पहना जा रहा है। परिधानों की तरह हर मौके पर महिलाएं इसे पहन रही हैं। शादी-ब्याह से लेकर कोरपोरेट मीटिंग्स तक में इनका इस्तेमाल किया जा रहा है। स्टोन ज्वेलरी में रंग-बिरंगे पत्थरों को तरह-तरह के डिजाइन में ढालकर मेटल में पिरो देते हैं जो खूबसूरत दिखाई पड़ते हैं। आजकल इस तरह की स्टोन ज्वेलरी लगभग दिल्ली के सारे बाजारों में दिखाई पड़ रही है। खूबसूरत नेकपीस से लेकर कान में पहनने वाले झुमके और हाथ में सजने वाले ब्रेसलेट से लेकर कमरपेटी तक आपको मिल जाएंगी। यानी हर तरह के आभूषण मिल सकते हैं। आपको बस अपनी पसंद के हिसाब से चुनना है। स्टोन वाले ब्रेसलेट न केवल आपके फैशनबेल ड्रेसेज के साथ मैच करते हैं बल्कि टिकाऊ भी होते हैं। साथ ही स्टोन लगे नेकपीस कैजुअल और फॉर्मल दोनों कपड़ों के साथ मैच करते हैं। स्टोन लगे खूबसूरत नेकपीस और ब्रेसलेट के साथ ही मार्केट में खूबसूरत स्टोन रिंग्स भी मिलती हैं। ये रिंग्स रंग-बिरंगे पत्थरों की बनी होती हैं जो सिम्पल और हैवी दोनों लुक में मौजूद रहती हैं। इन्हें आप पार्टीवियर ड्रेसेज के साथ ही कैजुअल परिधानों के साथ भी पहन सकती हैं। मार्केट में स्टोन के इयररिंग्स भी बड़ी मात्र में मौजूद हैं। इयररिंग्स में फैशन के हिसाब से डिजाइन देखे जाते हैं। ये इयररिंग्स हैवी और सिम्पल दोनों लुक में मौजूद हैं। स्टोन के इयररिंग्स न केवल ट्रेडिशनल और एथनिक लुक में बल्कि फैंसी और स्टाइलिश रूप में भी बाजार में दिखाई पड़ रही हैं। इसके अलावा स्टोन एंकलेट्स यानी पायल भी आजकल चलन में हैं। खूबसूरत एंकलेट्स ट्रेडशिनल और एथनिक लुक के साथ ही कैजुअल लुक में भी बाजार में हैं। ये कई रंगों में मौजूद हैं जिन्हें ट्रेडिशनल सलवार-कमीज के साथ ही स्टाइलिश केप्री के साथ भी पहना जा सकता है। यही नहीं बालों की खूबसूरती बढ़ाने वाले रबरबैंड, हेयरबैंड और बालों में लगाने वाले क्लिप्स में भी स्टोन लगे हुए दिख रहे हैं। आजकल महिलाएं डे्रस से मैच करती तरह-तरह की जंक, टेराकोटा या वुडन ज्वेलरी पहनना पसंद करती है । लेकिन जंक ज्वेलरी पहनने से पहले यह जांच लें कि आपको ये गहने सूट करते हैं भी या नहीं। कई बार आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने से त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली, फफोले व दाने उभर आते हैं और त्वचा में पस भी पड जाती है। कई महिलाओं को कान व नाक के गहने पहनने के 1 घंटे के भीतर खुजली होने लगती है और कुछ घंटो के अंदर त्वचा पर घाव या फफोले हो जाते हैं। धातुओं से एलर्जी का प्रभाव ज्यादातर त्वचा की ऊपरी सतह पर ही होता है। कई बार यह घाव इतना भयंकर होता है कि दाग को मिटने में सालों लग जाते हैं, इसलिए ऎसी धातुओं को शरीर पर धारण न ही करे, तो बेहतर है। यूं तो सोने, चांदी, हीरे या किसी भी धातु से एलर्जी हो सकती है, पर ज्यादातर एलर्जी आर्टिफिशियल ज्वेलरी में मौजूद विकल्प निकल धातु से होती है। बेहतर होगा कि अगर आप अपने लिए जंक ज्वेलरी खरीदने जा रही हैं, तो पहले यह देख लें कि किसी भी तरह की धातु से आपको एलर्जी तो नहीं। एक बार गहने पहनने पर ही आपको खुजली और जलन शुरू होने लगे, तो इन्हें उतार दें। इन दिनों सोना महंगा है, लेकिन भारी गहनों के विकल्प के रूप में हल्की ज्वेलरी भी डिजाइन की जा रही है। इसके अलावा चांदी के साथ जरकन डायमंड का तालमेल भी खूब सराहा जा रहा है।