By Sakshi Tripathi | Mumbai
गोल्ड ज्वेलरी सामान्य तौर पर भले ही एक जैसी दिखती हो, लेकिन एक जैसी होती नहीं है। वह भले ही शानदार होती है, जानदार होती है। चमकदार व खूबसूरत भी होती है और लुभावनी भी होती है। लेकिन उसकी क्वालिटी, प्योरिटी और मेकिंग में बहुत फर्क होता है। ये तीनों चीजें ही किसी भी गोल्ड ज्वेलरी की गुणवत्ता को बढ़ाती है और यही गुणवत्ता उस ज्वेलरी की निर्माता कंपनी की शान में चार चांद लगाती है। इन सबके साथ हर वक्त बड़ी मात्रा में रेडी स्टॉक की उपलब्धता और डिजाइंस की लंबी रेंज किसी भी कंपनी को नंबर वन साबित करते हैं। इन सारी खासियतों ने ही स्वर्णशिल्प को बना दिया है। स्वर्णशिल्प चेन्स एंड ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड आज देश में ही नहीं विदेशों में भी अपनी क्वालिटी के लिए काफी विख्यात है। गोल्ड चेन की बेजोड़ डिजाइनों में स्वर्णशिल्प का नाम सबसे ऊपर है।
जिस तरह से हर चमकती चीज सोना नहीं होती। उसी तरह से तरह से हर गोल्ड ज्वेलरी भी क्वालिटी के मामले में पूरी तरह से खरी नहीं होती। बाजार में साख उसी की बनती है, जिसकी क्वालिटी, फिनिशिंग और वेरायटी में दम हो। स्वर्णशिल्प चेन्स एंड ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड के अरविंद राणावत और उनके छोटे भाई प्रफुल्ल राणावत ने बाजार के इस तथ्य को बहुत गहरे से काफी पहले से ही समझ लिया था। इसीलिए उन्होंने पूरी मेहनत, ईमानदारी और क्षमता को अपनी ज्वेलरी की क्वालिटी, फिनिशिंग और वेरायटी को समर्पित कर दिया। और आज उसी का परिणाम है कि गोल्ड चेन्स के मामले में स्वर्णशिल्प भारत में नंबर वन है। दक्षिण मुंबई स्थित जवेरी बाजार में स्वर्णशिल्प के हाल ही में स्थापित नए शो रूम की शान देखने लायक है। झक्क धवल – श्वेत शालीन माहौलवाले महलनुमा शो रूम की देश भर के ज्वेलरों में काफी सराहना हो रही है। स्वर्णशिल्प के इस नए शो रूम को जिसने भी देखा, वो दांतों तले ऊंगली बदाकर दंग रह गया। अत्यंत आकर्षक, बेहद लुभावने और गरिमामयी किसी महल जैसे इस शो रूम ने स्वर्णशिल्प की ब्रांडिंग को और मजबूती प्रदान की है।
स्वर्णशिल्प भारत के बड़े गोल्ड चेन मेकर्स हैं। स्वर्णशिल्प चेन्स एंड ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड अपने प्रोडक्ट की फिनिशिंग, वैरायटी, क्वालिटी एवं रेडी स्टॉक के साथ सर्विस के मामले में देश में नंबर वन है। इसके साथ ही किसी भी समय गोल्ड चेन के 5000 से भी ज्यादा डिजाइन की उपलब्धता व डिलीवरी की क्षमता स्वर्णशिल्प को ज्वेलरी की अन्य कंपनियों के मुकाबले ज्यादा ऊंचे स्थान पर बिठाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न्यू इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए शुरू किए गए मेक इन इंडिया में स्वर्णशिल्प भी अपने सहयोग के लिए कमर कस चुकी है। 18 कैरेट गोल्ड चेन स्वर्णशिल्प की नई स्पेशियलिटी है, जिसे दुनिया के विभिन्न देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। स्वर्णशिल्प दुनिया में 18 कैरेट गोल्ड चेन के मामले में भी पहली कंपनी बनने की तैयारी में है। अरविंद राणावत और प्रफुल्ल राणावत, दोनों भाइयों ने अपनी मेहनत, समर्पण और साख से इस स्वर्णशिल्प को इस शिखर के मुकाम पर पहुंचाया है। अब इस काम में अरविंद भाई के पुत्र निखिल राणावत भी जुड़ गए हैं, जो स्वर्णशिल्प को कुछ और नए आयाम देने के लिए अपनी नई सोच और नई संकल्पना से विशेष प्रयास कर रहे हैं।
करीब 5 हजार से भी ज्यादा डिजाइंस कोई आसान केल नहीं है। इससे ज्यादा किसी की भी क्या पसंद होगी! स्वर्णशिल्प की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि इतनी बड़ी संख्या में हर किस्म की हर वेरायटी में हर तरह की गोल्ड चेन यहां उपलब्ध है। यहां आनेवाला कोई भी गोल्ड ज्वेलरी का ग्राहक कभी खाली नहीं जाता। यही नहीं, गोल्ड चेन्स के 5 हजार से भी ज्यादा डिजाइंस में और नंबर बढ़ाने के लिए लगातार इनोवेटिव डेवलपमेंट और क्वालिटी की मजबूती बनाए रखने के मामले में भी स्वर्णशिल्प बेहद सतर्क है। इसी कारण देश भर में ही नहीं विदेशों में भी स्वर्णशिल्प की ब्रांड वेल्यू लगातार बढ़ती जा रही है। देश के ज्वेलरी बाजार की सबसे प्रमुख संस्था जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजडेइपीसी) और (जीजेएफ) में स्वर्णशिल्प चेन्स एंड ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड सदस्य है और स्वर्णशिल्प के निदेशक प्रफुल्ल राणावत देश में गोल्ड व बुलियन मार्केट की सबसे पुरानी संस्था इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के डायरेक्टर भी हैं।
स्वर्णशिल्प को मिले अनगिनत बिजनेस अवॉर्ड्स उसकी व्यावसायिक महत्ता और बाजार में उसकी मजबूत साख के गवाह हैं। तो, स्वर्णशिल्प के संचालक राणावत परिवार को मिले कई सामाजिक सम्मान इस बात की गवाही देते है कि वे जितने कुशल बिजनेसमेन हैं, उतने ही सामाजिक तौर पर भी सक्रिय हैं। समाज के हर कार्य में हमेशा अग्रणी रहा राणावत परिवार अपनी व्यावसायिक साख के साथ साथ सामाजिक साख के मामले में भी काफी मजबूत है। लगातार नई संकल्पनाओं के साथ सफलता के नए आयाम स्थापित करनेवाली ज्वेलरी कंपनी स्वर्णशिल्प एक मजबूत ब्रांड के रूप में देश में स्थापित है। लेकिन हर सफलता से आगे की सफलता की तरफ वे लोग ही देखते हैं, जिनकी सोच औरों से अलग होती है। स्वर्णशिल्प के अरविंद राणावत और पफुल्ल राणावत लगातार आगे बढ़ने की तरफ इसीलिए अग्रसर हैं।