- साक्षी त्रिपाठी
जाने माने राजनेता स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेटे और राजनीति सहित फिल्म व होटल इंडस्ट्री से ताल्लुक रखनेवाले चिराग पासवान कुछ साल पहले एक्टर भी बन गए थे। मेवरिक प्रॉडक्शंस की सम 2011 में रिलीज फिल्म ‘वन एंड ऑनली’ से हीरो के रूप में फिल्म इडस्ट्री में कदम रखनेवाले चिराग की नजर में लुक, फैशन और स्टाइल क्या है और इन तमाम चीजों से वह खुद को कैसे जोड़ते हैं, आइए जानते हैं…
मैं राजनीतिक परिवार से हूं, राजनीति में भी हूं लेकिन जिस फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता हूं, वहां फैशन और स्टाइल हर दिन बदलती रहती है। वैसे मैं फैशन के मामले में एकदम अनाड़ी और केयरफ्री इंसान हूं। मेरे लिए कंफर्ट ज्यादा मायने रखता है। कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज तक, मैं वही अपनाता हूं, जो किसी और को नहीं बल्कि मुझे अच्छा लगता है। मैं कभी भी किसी ब्रांड के पीछे नहीं भागता। वैसे, अब मैं हमेशा मौके और माहौल को देखकर अपने कपड़ों का चयन करन लगा हूं। ताकि मेरे आपपास के लोगों को लगे कि मैं भी उनका ही हिस्सा हूं। लेकिन साथ ही ऐसी कुछ खास कोशिश भी करता हूं कि भीड़ में भी खुद को अलग पेश कर सकूं। मगर जब रोज मर्रा की बात आती है, तो शर्ट और ट्राउजर मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं। और बात जब कंफर्ट की हो, तो टी शर्ट और जींस मेरी पहली प्राथमिकता होते हैं। दरअसल, एक कलाकार होने से पहले मैं एक बिजनसमैन हूं। इसलिए मेरा लुक और मेरा पहनावा बहुत कुछ बिजनसमैन जैसा ही है। और यही वजह है कि मैं कपड़ों के साथ ज्यादा एक्सपेरीमेट नहीं कर पाता।
मुझे वाइट कलर बहुत पसंद है। क्योंकि वाइट कलर कूल होने के साथ सादगी और पारदर्शिता को भी दर्शाता है। और सही कहूं, तो मुझे लाइट कलर के कपड़े ही ज्यादा अच्छे लगते हैं। यही कारण है कि मेरे पास लाइट कलर्स के कपड़ों का खजाना है। लाइट कलर्स मुझ पर फबते भी बहुत है, ऐसा मेरे दोस्तों का कहना है।बचपन से ही मुझे बास्केट बॉल खेलना बहुत पसंद है, और वही खेलना भी हूं। इसके अलावा बॉड़ी वनाने के लिए रोज कई तरह की कोशिशें करना और इसका बहुत खयाल रखना मुझे पसंद नहीं। लेकिन ग्लैमर की दुनिया में गुड लुकिंग और लप्रेजेंटेबल दिखना बहुत जरूरी है। इसलिए अब में इस पर भी कुछ ध्यान देने लगा हूं।
मैं खुद को खूबसूरत नहीं मानता और कभी अपने आप को इस नजरिये से देखा भी नहीं। क्योंकि मैं ऐसी जगह और माहौल से ताल्लुक रखता हूं, जहां हमेशा हमें यही सुनने को मिला कि खूबसूरती का सीधा रिश्ता तो महिलाओं से है। लेकिन इतना जरूर जानता हूं कि मैं ठीक ठाक दिखता हूं। वैसे भी रंग रूप और नैन नक्श तो ऊपरवाले की देन है, इसमें हम बहुत कुछ कर भी नहीं सकते। ज्वैलरी में ब्रैसलेट मुझे बहुत पसंद है। जो हमेशा मेरे हाथ में देखने को मिल सकता है। मुझे हीरे भी बहुत पसंद है। कभी कभार पहन भी लेता हूं। वैसे लड़कों के लिए ज्वेलरी में कोई बहुत ज्यादा ऑप्शन भी नहीं है। मेकअप और प्रेजेंटेशन से मेरा दूर दूर तक कोई ताल्लुक नहीं। पर अब जब मैं इस ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा बन गया हूं, तो वह हर जरूरत पूरी करना चाहता हूं, जो इस इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए जरूरी है। प्रेजेंटेबल और गुड लुकिंग रहना भी इस इंडस्ट्री की पहली जरूरत है, सो अब इस तरफ भी ध्यान देने लगा हूं।