हर दुलहन चाहती है कि वह सबसे सुंदर दिखे। अगर आप भी यही सोच रही हैं, तो अपने लिए परफेक्ट जूलरी चुनें। वैसे भी शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, तो मार्किट लरी की नई रेंज आ चुकी है। जूलरी में ईयर रिंग, ब्रेसलेट, रिंग, नेकलेस, मांग टीका, कड़े, चूड़ियां, कमरबंद व पाजेब में तमाम वैराइटी हैं, जिन्हें आप अपने आउटफिट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन करा सकती हैं। अगर आप अपने लिए जूलरी तलाश रही हैं, तो एक नजर इसके मौजूदा ट्रेंड पर डाल लें। गोल्ड ज्वेलरी दुलहन की सबसे पहली पसंद गोल्ड जूलरी होती है। दरअसल, यह जूलरी हर तरह की ड्रेस से मैच कर जाती है। वैसे भी ट्रडिशनल लुक के लिए गोल्ड जूलरी को बेस्ट माना गया है। इन दिनों रॉयल जूलरी ट्रेंड में है। इसमें भी हंसुली, चौड़े कड़े, हथ फूल, मांग टीका, गला बंद के पुराने डिजाइन फैशन में हैं। आप गिन्नी जूलरी भी बनवा सकती हैं। इसमें छोटे व बड़े साइज की गिन्नियों को जोड़कर जूलरी तैयार की जाती है। अगर दुलहन की बात की जाए, तो वे गिन्नी नेकलेस, मांग टीका, कमरबंद व कड़े पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं। सिल्वर ज्वेलरी चूंकि सोना बहुत महंगा हो गया है, इसलिए अब सिल्वर जूलरी के प्रति भी लोगों का क्रेज बढ़ा है। वैसे, दुलहन सिल्वर में कमरबंद, पाजेब व बिछुए ज्यादा पहनती हैं। हिंदू धर्म में माना जाता है कि सोना पैर में नहीं पहनना चाहिए, इसलिए भी चांदी के पाजेब व बिछुए का काफी चलन है। आप अगर चांदी में जूलरी डिजाइन करा रही हैं, तो इन्हें सोने का पानी चढ़वाकर भी पहन सकती हैं। यह देखने में बिल्कुल गोल्ड जूलरी जैसी लगेगी। दुलहन सिल्वर जूलरी में एंटीक डिजाइन भी खूब पहन रही हैं। अगर आप भी अपनी शादी में एंटीक जूलरी पहनने की सोच रही हैं, तो सिल्वर के हेवी डिजाइंस के नेकलेस व पेंडेंट्स खूब जंचेंगे। पर्ल ज्वेलरी वैसे तो जूलरी का चुनाव आउटफिट्स को ध्यान में रखकर किया जाता है। अगर आप मैरून, ऑरेंज व पाकिस्तानी ग्रीन कलर के आउटफिट्स पहन रही हैं, तो इनके साथ पर्ल की जूलरी खूब फबेगी। जूलरी डिजाइनर पुनिता त्रिखा कहती हैं कि पर्ल के साथ खूब एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है। अभी हाल में उन्होंने पर्ल में गलाबंद व महारानी हार दुलहन के लिए डिजाइन किए हैं। इसमें पर्ल के साथ कलरफुल स्टोन यूज किए हैं और इसके साथ लंबे ईयर रिंग्स बहुत ही शानदार हैं। वाकई, एक हार ही आपकी पर्सनैलिटी को पूरा बदल देगा। डायमंड ज्वेलरी डायमंड हमेशा से महिलाओं की फेवरिट लिस्ट में शुमार है। वैसे डायमंड जूलरी महंगी होती है, लेकिन आप शादी में कुछ अलग दिखना चाहती हैं, तो डायमंड जूलरी ही चुनें। आपके लहंगे व चोली पर जो वर्क है, उसे ध्यान में रखकर आप जूलरी डिजाइन करा सकती हैं। आप डायमंड जूलरी में हैंगिग नेकलेस, ईयर रिंग्स व मांग टीका ट्राई करें। इन दिनों ट्रेंड में बड़े डायमंड फैशन में हैं। इसके अलावा, गोल्ड के साथ मिलाकर भी डायमंड जूलरी बनवा सकती हैं। इन दिनों दुलहन को डायमंड बैंगल्स व ब्रेसलेट ज्यादा लुभा रहे हैं। कुंदन ज्वेलरी कुंदन जूलरी की खासियत है कि इसे आप अपनी ड्रेस से हूबहू मैच करवा सकती हैं। अगर आपके लहंगे व साड़ी में दो से तीन कलर हैं, तो आप इन कलर के कुंदन अपनी जूलरी में प्रयोग कर सकती हैं। आप कुंदन में गलाबंद नेकलेस व हेयर पिन डिजाइन करा सकती हैं। ये देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं।