ज्वेलरी व्यवसायियों की दूरदर्शिता के प्रदर्शन, डिजाइनर उत्पादकों के अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण एवं महाराष्ट्रीयन व बंगाली कारीगरों की गुणवत्ता की तारीफ के अलावा हजारों करोड़ रुपए के अंतर्राष्ट्रीय व्यावसायिक करार के साथ भारत में विश्व का सबसे बड़ा इंडिया इंटरनेशनल फैशन ज्वेलरी एंड एक्सेसरीज शो (आइआइएफजेएएस) का पांचवा आयोजन 7 फरवरी को संपन्न हो गया। इस शो के दौरान दुनिया भर की करीब 300 से भी ज्यादा कंपनियों के स्टॉल्स पर कुल 20 हजार व्यवसायियों के बीच अगले साल भर के लिए एक हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा के व्यापारिक करार हुए।
मुंबई के गोरेगांव स्थित बॉम्बे इग्जीबिशन सेंटर में चार दिन तक चले इस शो में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इजरायल, साइप्रस, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, दुबई, स्पेन, कोरिया, यूके, यूएस, कनाड़ा, सहित गल्फ आदि कुल 18 देशों के 400 से भी ज्यादा प्रतिनिधि इमीटेशन ज्वेलरी शो में विशेष रूप से पहुंचे थे। विश्व के इस सबसे बड़े इमीटेशन ज्वेलरी शो में गुजराती मारवाड़ी व्यापारी सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे। अपने उत्पाद की गुणवत्ता के साथ सहयोग की प्रवृत्ति और परस्पर विश्वसनियता का माहौल बने की क्षमता के कारण करीब 400 से ज्यादा विदेशी प्रतिनिधियोंने गुजराती मारवाड़ी व्यापारियों की खूब सराहना की। ज्वेलरी की डिजाइन में लगातार नए प्रयोग करके उनकी खूबसूरती निखारने के लिए विश्व पटल पर भारतीय कारीगरों की कलात्मक प्रतिभा को भी काफी सराहा गया।
इमीटेशन ज्वेलरी फेयर के मुख्य आयोजक देवराज सेमलानी ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि दुनिया भर के बड़े बड़े व्यवसायी मुंबई के इस शो में आए। सेमलानी ने कहा कि इमीटेशन ज्वेलरी के मामले में दुनिया भर में भारत का डंका बजता है, इसीलिए ज्वेलरी के प्रदर्शन के लिए विश्व के विभिन्न देशों की 40 से ज्यादा मॉडल्स रेडियेंट इवेंट के इस शो में विशेष रूप से भाग लेने आई थी। भारत में इमीटेशन ज्वेलरी के लगभग सभी प्रमुख ब्रांड्स के अलावा 20 से ज्यादा विदेशी स्टॉल भी इस शो में जिन पर भारतीय व्यवसायियों का मेला हमेशा लगा रहा।