IIJS: जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) द्वारा हर साल की तरह इस बार भी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में 4 से 8 जनवरी के बीच IIJS सिग्नेचर ज्वेलरी शो का आयोजन किया जा रहा है। पूरे पांच दिन तक चलनेवाला यह शो दो स्थानों पर होने जा रहा है। भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री में आइआइजेएस सिग्नेचर ज्वेलरी शो (IIJS Signature) को एक बेहद सबसे प्रभावशाली शो माना जाता है। जीजेईपीसी का यह 16वां शो होगा। पहले से ज्य़ादा बड़े इस बार के सिग्नेचर ज्वेलरी शो में कुल 65 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल के दोनों आयोजन स्थलों पर कुल लगभग 1300 से ज्यादा एग्जिबिटर्स अपनी ज्वेलरी का प्रदर्शन करेंगे। यहां पर 2500 से ज्यादा बिजनेस स्टॉल्स स्थापित किए जा रहे हैं तथा 32 हजार विजिटर्स भी आनमे की संभावना व्यक्त की जा रही है। भारत के 800 शहरों से कुल 30 हजार विजिटर्स इस शो में आ रहे हैं तथा दुनिया के लगभग 60 से ज्यादा देशों के 2 हजार से ज्यादा व्यापारिक प्रतिनिधि भी इसमें हिस्सा लेने मुंबई पहुंच रहे हैं। मुंबई में बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (JWCC) देश में बहुत ही तेजी के साथ ट्रेड शो के आयोजनों के लिए सबसे अहम बन चुका है, यहीं पर IIJS सिग्नेचर ज्वेलरी शो की शुरूआत 4 जनवरी से होगी और 7 जनवरी तक यहां पर यह शो चलेगा। इसी के साथ मुंबई के गोरेगांव उपनगर स्थित बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में 5 जनवरी से इसकी शुरूआत होगी और 8 जनवरी को इस शो का वहां पर समापन होगा। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के हाथों इसका उदघाटन होना तय हुआ है। देश के इस महत्वपूर्ण कहे जाने वाले IIJS सिग्नेचर शो – 2024 के आयोजन की तैयारियों को देखकर कहा जा सकता है कि जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित किए जानेवाले IIJS प्रीमियर शो की तरह ही बेहद सफलतम आयोजन बनाने की कोशिश हो रही है। भारत के सबसे प्रमुख ज्वेलरी शो के रूप में अपनी बेहतरीन पहचान कायम करनेवाला IIJS सिग्नेचर, अपने फ्लैगशिप शो IIJS प्रीमियर की तरह ही बेहद भव्य, अत्यंत शानदार और बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है। जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) ने इस शो में ज्वेलरी इंडस्ट्री के उच्च स्तर और असाधारण हाई लेवल को बनाए रखने का वादा किया है। देश भर के ज्वेलर्स मुंबई में ज्वेलरी शो की आस करते हैं। सन 2024 तो मानो आ ही गया है अतः आने वाले 2024 के स्वागत के साथ ही मुंबई में डिज़ाइन-केंद्रित ज्वेलरी शो के रूप में विख्यात IIJS सिग्नेचर देश के ज्वेलरी (Jewellery) उद्योग की टॉप लेवल ज्वेलरी ट्रेड एग्जिबिशन के रूप में आयोजित होने जा रहा है। जीजेईपीसी का कहना है कि हमारा IIJS ब्रांड जिसके लिए जाना जाता है, उन सभी गुणवत्ताओं की हम कद्र करना जानते हैं, इसी कारण इस बार का जीजेईपीसी का यह IIJS सिग्नेचर शो अपनी भव्यता व बिजनेस में अभिवृद्धि करानावाले शो के रूप में ही जाना कायम रखेगा। जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) द्वारा आयोजित होने वाले IIJS सिग्नेचर एग्जिबिशन ने अपने हर पिछले शो के मुकाबले अगले शो को बेहत रूप से सफल बनाया है।
ज्वेलरी को को लेकर देश भर के ज्वेलर्स में उत्साह
ज्वेलरी इंडस्ट्री (Jewellery Industry) के क्षेत्र में देश के इस महत्वपूर्ण कहे जाने वाले IIJS सिग्नेचर शो – 2024 के आयोजन की तैयारियों को देखकर कहा जा सकता है कि जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित किए जानेवाले IIJS प्रीमियर शो की तरह ही बेहद सफलतम आयोजन बनाने की कोशिश हो रही है। जीजेईपीसी के IIJS सिग्नेचर शो – 2024 को लेकर ज्वेलर्स बेहद उत्साहित हैं क्योंकि देश के प्रत्येक व प्रत्येक शहर की ज्वेलरी क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से इस शो को डिय़ाइन किया गया है ताकि भारत के हर शहर के हर लेवल के ज्वेलर के व्यापार के विकास को नई उंचाई दी जा सके। दुनिया के बेहतरीन ज्वनेलरी शो में टॉप लेवल पर गिने जाने वाले IIJS प्रीमियर शो जैसा ही रुतबा IIJS सिग्नेचर का भी बनता जा रहा है। इस वजह से देश भर से इस शो में बाग लेने के लिए आने वाले ज्वेलर्स के लिए जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर तो एक खास तरह का व्यापारिक अनुभव होगा ही, गोरेगांव स्थित बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर भी ज्वेलर्स के लिए बेहद संभावनाओं वाला स्थान साबित होगा। जीजेईपीसी के IIJS सिग्नेचर के इस 16वें आयोजन में गोल्ड व गोल्ड सीजेए जड़ित ज्वेलरी, डायमंड, जेमस्टोन व अन्य रत्न जड़ित ज्वेलरी, लूज़ स्टोन्स (डायमंड) और लैब-ग्रोन डायमंड्स कलर जेम स्टोन्स आदि के खास प्रोडक्ट्स सेक्शन के साथ साथ सिल्वर ज्वेलरी, आर्टइफेक्ट्स व गिफ्टिंग आइटम्स के सेक्शन भी होंगे। देश भर से आइआइजेएस सिग्नेचर में आने वाले ज्वेलर्स के मन में यह विश्वास बढ़ने लगा है, कि इस में सहभागिता करने से बिजनेस बढ़ता है।
ब्रांड की प्रसिद्धि का सबसे बड़ा बी टू बी शो
इस शो की आयोजक संस्था जीजेईपीसी ने IIJS सिग्नेचर शो – 2024 को बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया है। व्यापारिक संभावनाओं का गहनता के साथ अध्ययन किया जाए, तो जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल अपने आइआइजेएस प्रीमियर शो के बाद इस दूसरे सबसे महत्वपूर्ण को लेकर बेहद गंभीर है। जीजेईपीसी ने IIJS सिग्नेचर शो – 2024 अपने संभावित 32 हजार विजिटर्स के लिए फाइव स्टार होटल्स और सेवन स्टार होटल्स में बेहद आकर्षक दरों पर बुकिंग की सुविधा भी की है, जिससे उनके ठहरने के लिए सर्वोत्तम स्थान सुरक्षित हो सके। दोनों ही आयोजन स्थलों पर जीजेईपीसी ने हेल्प डेस्क और कस्टमर केयर हेल्पलाइन की भी व्यवस्था की है, जिससे किसी को भी किसी भी चीज की जरूरत पड़े या सहायता की जरूरत हो, तो उसे मार्गदर्शन मिल सके। आइआइजेएस ने अपने संभावित 32 हजार विजिटर्स के लिए फाइव स्टार होटल्स और सेवन स्टार होटल्स में बेहद आकर्षक दरों पर बुकिंग की सुविधा भी की है, जिससे उनके ठहरने के लिए सर्वोत्तम स्थान सुरक्षित हो सके। कुल मिलाकर जीजेईपीसी का इस बार का IIJS सिग्नेचर अपने प्रत्येक विजिटर्स के लिए बेहद खास होगा। देश के सभी ज्वेलर्स के विकास की कोशिश में जीजेईपीसी की कोशिश है कि वह अपने फ्लैगशिप शो IIJS प्रीमियर की तरह ही IIJS सिग्नेचर को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाने में कामयाब हो, ताकि भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री का नाम दुनिया भर में लगातार रोशन होता रहे। कुल मिलाकर जीजेईपीसी का इस बार का IIJS सिग्नेचर अपने प्रत्येक विजिटर्स के लिए बेहद खास होगा। सही मायने में कहा जाए, तो राष्ट्रीय स्तर पर अपना ब्रांड़ स्थापित करने और अपने ब्रांड को प्रसिद्धि दिलाने के साथ ज्वेलरी उद्योग का यह सबसे बड़ा बी टू बी शो है।