Jaipur Jewellery Show: Sakshi Tripathi / 22nd Dec, 2022
देश में अपनी एक खास पहचान रखनेवाली ज्वेलरी (Jewellery) के शहर जयपुर की बहुप्रतीक्षित ज्वेलरी एग्जिबिशन जयपुर ज्वेलरी शो (JJS) की आज से जयपुर के सीतापुरा कन्वेंशन सेंटर में शानदार शुरू हुई। यह 21वां जेजेएस है, जो 25 दिसंबर तक चलेगा। मुंबई में होने वाली देश के सबसे बड़ी ज्वेलरी एग्जिबिशन इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो (IIJS) के बाद देश में दूसरी सबसे बड़ी एग्जिबिशन कहा जाने वाले जयपुर ज्वेलरी शो का आगाज अपने आप में बेहद शानदार रहा। जेजएस के आयोजकों के मुताबिक तकरीबन 40 से 50 अरब की ज्वेलरी इस शो में प्रदर्शित की जा रही है। जेजेएस में कई राष्ट्रीय ब्रांड भी हिस्सा ले रहे हैं। इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो (IIJS) की तरह ही जेजेएस (JJS) भी लगातार बड़ा होता जा रहा है। इस बार जेजेएस में 8 हजार से अधिक ट्रेड विजिटर्स और लगभग 50 हजार घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स शामिल हो रहे हैं। इस बार का जेजेएस अब तक का सबसे बड़ा शो है। साल दर साल इसमें एग्जिबिटर्स की संख्या भी बढ़ती रही। जेजेएस इस साल पहले से ज्यादा बड़ा है। जिसमें पिछले कई शो के मुकाबवले ज्यादा ज्वेलर इस बार हिस्सा ले रहे हैं। । 22 दिसंबर से शुरू हुआ देश का दूसरे सबसे बड़ा ज्वेलरी (Jewellery) शो 25 दिसंबर तक जयपुर के सीतापुरा कन्वेंशन सेंटर में चलेगा। अपने 21वें साल में प्रवेश कर चुके जेजेएस (JJS) में इस बार देश के विभिन्न हिस्सों सहित जयपुर से भी बड़ी संख्या में ज्वेलरी निर्माता हिस्सा ले रहे हैं, जो तकरीबन 1100 स्टॉल्स पर अपने ज्वेलरी प्रदर्शित करके बिजनेस डेवलपमेंट को नई दिशा देंगे। इस बार पिछले शो के मुकाबले 200 स्टॉल्स ज्यादा हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
जेजेएस चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने कहा कि जेजेएस अपनी पूरी भव्यता के साथ दिसंबर में आयोजित किया जा रहा है। सुराणा ने कहा कि 2003 में केवल 67 स्टालों के साथ जेजेएस की हुई शुरूआत में विक्रेताओं और खरीदारों की काफी उत्साहजनक उत्सुकता देखने को मिली थी। आज वहीं केवल 67 स्टॉल्स से शुरू हुआ जेजेएस अपने 21वें वर्ष में 1100 से ज्यादा स्टॉल्स की मेजबानी करने जा रहा है। यह परिवर्तनकारी विकास जेजेएस को एक खास ब्रांड के रूप में विकसित करने और 8 वर्ष पहले विशाल जगह पर परिवर्तन करने से संभव हुआ है। जेजेएस (JJS) में शोकेस होने वाली खास ज्वेलरी के बारे में जानकारी देते हुए विख्यात ज्वेलर अजय काला ने बताया कि इस शो की एक हजार एक्सक्लूसिव ज्वेलरी में से 75 क्रिएटिव ज्वेलरी फाइनल की गई हैं। इनमें से 15 अवॉर्ड विनर ज्वेलरी डिजाइंस है। दुनिया की किसी भी चीज के मुकाबले ज्वेलरी सबसे महंगी होती है, जिसकी सुरक्षा सबसे अहम होती है। इसी को खयाल में रखते हुए जेजेएस (JJS) में हर स्टॉल तथा हर गैलरी सहित पूरे परिसर की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा में आयोजित इस शो की सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर महावीर शर्मा ने बताया कि पेरिस के लूव्र म्यूजियम की तर्ज पर इसकी सुरक्षा की गई है। एमरल्ड स्टोन थीम पर आयोजित इस शो में आधे से ज्यादा स्टॉल्स पर पन्ने की चमक नजर आएगी। हर छोटी से छोटी चीज पर कैमरे की निगाहें रहेंगी। पूरे शो और लॉकर एरिया के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
प्रमुख डिजाइन संस्थानों से उभरते डिजाइनरों की भागीदारी के साथ-साथ कारीगरों और डिजाइनरों के माध्यम से जेजेएस जयपुर शहर की रचनात्मकता का प्रदर्शन भी कर रहा है। जेजेएस (JJS) के सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस शो के ज्वेलरी सेक्शन में लगभग 67 प्रतिशत डिजाइनर स्टॉल्स हैं, जो जेजेएस को न केवल खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि विजिटर्स को नयेपन का एहसास भी दे रहे हैं। इस शो में न केवल पुराने एग्जीबिटर्स लगातार जुड़े हुए हैं, बल्कि नए एग्जीबिटर्स ने भी जयपुर के इस ब्रान्ड (JJS) में भाग लेने में गहरी रुचि दिखाई है। नए एक्जीबीटर्स के साथ- साथ ही कई राष्ट्रीय ब्रांड भी हिस्सा ले रहे हैं। इस बार जेजेएस में 8 हजार से अधिक ट्रेड विजिटर्स और लगभग 50 हजार घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स शामिल हो रहे हैं। जेजेएस में इस बार 3 हांगकांग से, 2 बैंकॉक से और 1 श्रीलंका से, इस प्रकार से कुल 6 अंतर्राष्ट्रीय एग्जीबिटर्स भी भाग ले रहे हैं। इस तरह से जेजेएस एक इंटरनेशनल ब्रांड बन गया है। जयपुर ज्वेलरी शो (JJS) के विभिन्न आयोजन इस बात के गवाह हैं कि आयोजकों ने इसके लिए साल दर साल सफलता के नए कीर्तिमान रचे हैं। एक समर्पित टीम, सर्वोत्तम प्रबंधन और अद्वितीय दृष्टिकोण के साथ जयपुर ज्वेलरी शो (JJS) को सभी ज्वेलर्स के व्यापार को विकसित करने के लिए हर साल आयोजित किया है। हम देखते हैं कि जेजेएस (JJS) को सफल बनाने के लिए प्रबंध समिति साल दर साल बिजनेस डेवलपमेंट के नए अवसर, नए आगंतुक, नए प्रदर्शक, नवीनतम आभूषण तथा अत्याधुनिक सुविधाएं जुटाने की कोशिश करते हैं। जेजेएस (JJS) के सहभागियों का कहना है कि पिछले कई सालों से वे गवाह रहे हैं कि यह शो उनके बिजनेस को बढ़ाने और सफल बनाने की दिशा में हर साल आगे बढ़ रहा है।